AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 May 2016

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की
वीडियों कांफ्रेंसिंग में खाद्य मंत्री श्री शाह ने दी जिलों की जानकारी  

खण्डवा 31 मई, 2016 - प्रदेश में 15 अप्रैल से 31 मई के बीच संचालित ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित मंत्रालय के एनआईसी कक्ष से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान मंत्रीमण्डल के सदस्यगण व मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। खण्डवा कलेक्ट्रेट के एनआईसी के वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह, तथा कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल के साथ विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना व अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कंुवर श्री शाह ने अपने प्रभार के बुरहानपुर, खरगोन एवं बड़वानी जिलों में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की प्रगति की जानकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान को दी। खाद्य मंत्री श्री शाह ने तीनों जिलों में अभियान के दौरान आयोजित ग्राम सभाओं में लिए गए निर्णयों तथा की गई कार्यवाही के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देषानुसार तीनों जिलों में सभी पंचायतों में 3 दिवसीय ग्राम संसद भी आयोजित की गई, जिनमें हितग्राहियों के चयन के साथ साथ अपात्र लोगों के नाम बीपीएल सूची से काटने तथा पात्र ग्रामीणों के नाम सूची में जोड़ने की कार्यवाही की गई। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने गत डेढ़ माह में खण्डवा जिले में इस अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती एवं वाणिज्य कर आयुक्त श्री राघवेन्द्र सिंह ने भी जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामों में जाकर ग्राम सभाओं की बैठकों में भाग लिया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने खण्डवा जिले की सभी पंचायतों में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद की बैठकों में हितग्राही चयन, गांव की विकास योजना तैयार करने तथा कृषक ग्राम सभा आयोजन के बारे में बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियों कांफें्रसिंग में खण्डवा जिला प्रषासन द्वारा ओंकारेष्वर में सिंहस्थ के दौरान की गई भीड़ प्रबंधन व्यवस्था तथा ओंकारेष्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की सराहना की। 

No comments:

Post a Comment