AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 7 May 2016

11 मई से 20 मई 2016 के बीच आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

11 मई से 20 मई 2016 के बीच आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

खण्डवा 7 मई, 2016 -  आगामी 31 मई तक ग्राम स्तर व शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है । इन षिविरों में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने , सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच,कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें रक्त अल्पता की कमी की पहचान कर उनका उपचार की व्यवस्था की जा रही है।     
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के विकास खण्ड पुनासा अंतर्गत 11 मई को पंधाना ठेका, रोहनी, टेलीयामाल, बखरगांव, करोली, ब्रम्हपुरी, चिकटीखाल, बागरदा, उटावद मस्लाय, पीपल्या, खेड़ीघट, 13 मई को माकड़कच, नादीखेड़ा रैयत, मांधाता, दुकिया गुजरी, धावडि़या, 14 मई को धमनगांव, अरोदा, चिराखन, गोदडपुरा, बालवाड़ी, कोठी, 16 मई को  सिकन्दर, जलकुआ, धारकवाड़ी, मोरधड़ी, कतर, इनपुन, 17 मई को सातमोहनी, सिंधखेड़ा, फेफरिया, मोरटक्कामाफी, गणेशनगर, 18 मई को मीरजापुर, दोंगालिया, भगवा, थपना, बिल्लोरा में ये षिविर आयोजित होंगे। इसी तरह विकास खण्ड किल्लौद अंतर्गत दिनांक 11 मई को सोमगांव, 12 मई को लधरपुर-नीमकेड़ा, 13 मई को गम्भीर, 14 मई को नादिया, 15 मई को  गोडवाड़ी, 17 मई को बरमलाय, 18 मई को गोडवाड़ी रैयत 19 मई को कुंडिया- सुकलिया, 20 मई को खामला में ये षिविर आयोजित होंगे।
विकास खण्ड पंधाना के तहत् दिनांक 11 मई को पीपलोदखुर्द, धनोरा, पुरनपुरा रैयत, लनहार, 12 मई को शापुरा, पंचबेड़ी, पोखर, सेमल्या, 13 मई को शेखपुरा, पीपल्याकलां, पांगरा, सीताबेड़ी, 14 मई को कुदालदा, भगवानपुरा-1, राजनी, राजगढ़, 16 मई को खापरी, भगवानपुरा-2, नांदिया, भाग्यापुर, 17 मई को कुमठी-1, गरनगांव, इटवा, बराड़, 18 मई को कुमडी-2, फलगांव-2, इटवा, सालीढाना, 19 मई को बलरामपुरा, गोंडवाड़ी, बोरखेड़ा, अम्बापाट, 10 मई को मकरला, कावड़ीखेड़ा, बलवाड़ा, हिरापुर, में ये षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड खण्डवा के ग्रामीण क्षेत्र में दिनांक 11 मई को भवसिंगपुरा, 12 मई को कोरगला, 13 मई को कनवानी, 14 मई को बैडि़याव, 16 मई को हापला, 17 मई को दिपला, 18 मई को सिहाड़ा, 19 मई को मथेला मेंये षिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड खालवा के तहत् दिनांक 11 मई को चबुत्रा, पीपल्या भावल्या, 12 मई को कडवालिया, सिरल्या, 13 मई को पलासपुर, गोलखेड़ा, 14 मई को टिमरनी-खारी, रानीझिरी, 16 मई को अम्बाखाल, तावखेड़ी, 17 मई को मेहलू, बीचपुरी, 18 मई को खामलाय, सेमलिया, 19 मई को सामुढाना, रन्हई, कुमादढाना, खेरदा में ये षिविर आयोजित होंगे। 
विकास खण्ड हरसूद के तहत् ग्राम 11 मई को धारूखेड़ी, हाटनोरा, 12 मई को बारीसराय, पाटाचखाली-नंदगांव 13 मई को कडोली, मौजवाड़ी माल, 14 मई को छापाकुण्ड, मौजवाड़ी रेयत, 16 मई को बहेड़ी, लोधासात्री, 17 मई को भवली, बैलवाड़ी, 18 मई को चीच-बंडारिया, प्रतापपुरा, 19 मई को धनोरा, बेडि़याव-नजरपुरा, 20 मई को कडोली, सक्तापुर-टेमरूखोद्रा में । विकास खण्ड छैगांवमाखन अंतर्गत में दिनांक 11 मई को बडि़यासकना, अंजटी, 12 मई को पोखर-भीलखेड़ी, सुरगांव जोशी, 13 मई को भूईफल-भोंडवा, टोकरखेड़ा, 14 मई को टाकलीमोरी, रोशिया, 16 मई को बडि़याखरवा, लखनगांव, 17 मई को सिलौदा, सालई, 18 मई को चमाटी, गजवाड़ा, 19 मई को निहालवाड़ी, तलवडि़या, 20 मई को संगवाड़ा-सोनगीर, जामनिया में आयोजित किये जायेगंे।

No comments:

Post a Comment