AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 May 2016

प्याज भण्डार गृह निर्माण के लिए कृषक अपना पंजीयन ऑनलाईन कराये

प्याज भण्डार गृह निर्माण के लिए कृषक अपना पंजीयन ऑनलाईन कराये 

खण्डवा 12 मई, 2016 - जिले के कृषकों को प्याज भण्डार गृह 20 मैट्रिक टन/50 मैट्रिक टन , पैक हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पाली हाउस , शेडनेट हाउस का निर्माण करना चाहता है, तो वे उद्यानिकी विभाग की वेबसाईट पर प्याज भण्डार गृह निर्माण 50 मैट्रिक टन हेतु ूूूण्उचजिेण्उचण्हवअण्पद एवं अन्य घटकों पैक हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पाली हाउस, शेडनेट हाउस, प्याज भण्डार गृह 25 मैट्रिक टन के लिए ूूूण्ीवतजदमजण्हवअण्पद पर पंजीयन करवा सकते है। उप संचालक उद्यानिकी अधिकारी ने बताया कि पंजीयन के साथ समस्त अभिलेखो के साथ अपने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन पत्र विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते है। 

No comments:

Post a Comment