AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 May 2016

अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती टेमीखुर्द की ग्राम सभा में हुए शामिल

अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती टेमीखुर्द की ग्राम सभा में हुए शामिल 



खण्डवा 19 मई, 2016 - ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों ग्राम संसद व ग्राम सभाओं का आयोजन जारी है। मध्य प्रदेष शासन के वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी इन ग्राम सभाओं में उपस्थित होकर ग्रामीणों के हाल जान रहे है तथा उनकी उपस्थिति में ग्रामीण अपने गांव के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर रहे है। इसीक्रम में अपर मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहंती ने गुरूवार को पंधाना विकासखण्ड के ग्राम टेमीखुर्द का दौरा कर वहां की ग्राम सभा में ग्रामीणों से चर्चा कर गांव के विकास की आवष्यकताओं की जानकारी ली। इस दौरान टेमीखुर्द में ग्रामीणों ने हाई स्कूल स्वीकृत किये जाने की मांग की तथा गांव के विकास की कार्य योजना में हाई स्कूल के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल व एसडीएम श्री अनिल डामोर सहित विभिन्न अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने गांव में पेयजल समस्या के बारे में पूछताछ की। उन्होंने गांव में आयोजित हो रहे महिला स्वास्थ्य षिविरों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से गांव के गरीब लोगों को पेंषन वितरण, उचित मूल्य की दुकानों से सामग्री वितरण के बारे में भी पूछताछ की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि गांव में गत 28 से 30 अप्रैल के बीच तीन दिवसीय ग्राम संसद आयोजित हो चुकी है जिसमें पहले दिन गांव के विकास की कार्य योजना तैयार की गई, दूसरे दिन ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का चयन किया तथा तीसरे दिन खेती पर चर्चा हुई। इस ग्राम संसद में गरीब परिवारों की सूची में नाम जुड़वाने के कुल 58 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से ग्रामीणों की सर्वसम्मति होने पर 12 पात्र पाये गये शेष आवेदन अस्वीकृत किये गये। गांव के पंचायत सचिव ने श्री मोहंती को बताया कि मार्च माह तक की पेंषन गरीब ग्रामीणों को वितरित की जा चुकी है। गांव में 1083 लोगों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से रियायती दर पर खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस दौरान बताया कि ग्राम सभा की बैठक में अगले वर्षो की गांव के विकास की कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिसमें 1.73 करोड़ रूपये लागत के 33 कार्यो को शामिल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। इन कार्यो में पुलिया निर्माण , नाली निर्माण, तालाब गहरीकरण, चेक डेम, सीसी रोड, नाला गहरीकरण, जैसे कार्य शामिल है। इस दौरान बताया गया कि टेमीखुर्द में 2 आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्मित हो चुके है।

No comments:

Post a Comment