AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 May 2016

हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

सिंगोट की मोनिका प्रथम व स्कॉलर डेन स्कूल से वेदश्री द्वितीय स्थान पर 

नियमित विद्यार्थियों की सफलता का प्रतिषत 69.68 व प्रायवेट का 14.58 रहा

खण्डवा 16 मई, 2016 - मध्य प्रदेष माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा सोमवार को कक्षा 10 वीं हाई स्कूल परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये। मण्डल की वेबसाईट से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के शासकीय हाई स्कूल सिंगोट की कुमारी मोनिका का जिले में प्रथम स्थान रहा, जिन्हें 600 में 574 अंक प्राप्त हुये। द्वितीय स्थान पर स्कॉलर डेन स्कूल खण्डवा के वेदश्री भावसार रहे, जिन्होंने 571 अंक प्राप्त किये। जबकि हाई स्कूल डूल्हार के श्री अजय तथा ग्रेगोरियस मेमोरियल हायर स्केण्डरी स्कूल के मोईन अली सईद 570 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तृतीय स्थान पर रहे।
मण्डल की वेबसाईट से प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डवा जिले में हाई स्कूल परीक्षा में उर्त्तीण नियमित विद्यार्थियों का प्रतिषत 69.68 रहा, जिसमें छात्रों की सफलता का प्रतिषत 66.76 तथा छात्राओं का प्रतिषत 72.66 रहा। परीक्षा में जिले के कुल 11571 विद्यार्थी नियमित परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुये , जिसमें से 5812 छात्र व 5759 छात्राएं शामिल है। नियमित विद्यार्थियों में कुल 8003 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये, जिसमें 3878 छात्र व 4125 छात्राएं शामिल है। कुल 2457 विद्यार्थी पूरक के पात्र घोषित किये गये जिसमें से 1300 छात्र व 1157 छात्राएं शामिल है। जिले में प्रथम श्रेणी में कुल 3904 विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्त्तीण की, जिसमें से 1795 छात्र व 2109 छात्राएं शामिल है। द्वितीय श्रेणी में कुल 3593 विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्त्तीण की, जिसमें से 1797 छात्र व 1796 छात्राएं शामिल है तथा तृतीय श्रेणी में कुल 506 विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्त्तीण की, जिसमें से 286 छात्र व 220 छात्राएं शामिल है। जिले के कुल 1025 विद्यार्थी हाई स्कूल परीक्षा में असफल रहे, जिसमें 630 छात्र व 395 छात्राएं शामिल है।
खण्डवा जिले में हाई स्कूल परीक्षा में उर्त्तीण प्रायवेट विद्यार्थियों का प्रतिषत 14.58 रहा, जिसमें छात्रों की सफलता का प्रतिषत 13.69 तथा छात्राओं का प्रतिषत 16.28 रहा। परीक्षा में जिले के कुल 6098 विद्यार्थी प्रायवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुये , जिसमें से 4009 छात्र व 2089 छात्राएं शामिल है। प्रायवेट विद्यार्थियों में कुल 889 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये, जिसमें 549 छात्र व 340 छात्राएं शामिल है। कुल 1701 विद्यार्थी पूरक के पात्र घोषित किये गये जिसमें से 1056 छात्र व 645 छात्राएं शामिल है। जिले में प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण कुल 80 विद्यार्थियों में से 46 छात्र व 34 छात्राएं शामिल है। द्वितीय श्रेणी में कुल 575 विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्त्तीण की, जिसमें से 346 छात्र व 229 छात्राएं शामिल है तथा तृतीय श्रेणी में कुल 234 विद्यार्थियों ने परीक्षा उर्त्तीण की, जिसमें से 157 छात्र व 77 छात्राएं शामिल है। जिले के कुल 3507 विद्यार्थी हाई स्कूल परीक्षा में असफल रहे, जिसमें 2404 छात्र व 1103 छात्राएं शामिल है।

No comments:

Post a Comment