AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 May 2016

ओंकारेष्वर में होमगार्ड के तैराक व सैनिक बचा रहे है लोगों की जान

ओंकारेष्वर में होमगार्ड के तैराक व सैनिक बचा रहे है लोगों की जान

खण्डवा 20 मई, 2016 - सिंहस्थ महापर्व के दौरान ओंकारेष्वर में आने वाले श्रृद्धालु नर्मदा स्नान कर रहे है। इस दौरान लापरवाही पूर्वक कुछ श्रद्धालु नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाते है, जिससे उनके जीवन को खतरे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ओंकारेष्वर में होमगार्ड के डिस्ट्रीक्स कमाण्डेंट श्री महेष हनोतिया के निर्देषन में सभी घाटों पर तैराक व होमगार्ड के सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही राज्य आपदा मोचन बल की टुकड़ी भी तैनात की गई है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री महेष हनोतिया ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में हैदराबाद के 2 युवक खेड़ीघाट पर रितिक पिता मनोहर उम्र 16 वर्ष नर्मदा स्नान के दौरान डूबने लगा तो उसका साथी अरूण पिता सांई उम्र 17 वर्ष उसे बचाने गया, लेकिन वह भी डूबने लगा उसे देख होमगार्ड के मैजर श्री मानसिंह व सैनिक नरेन्द्र एवं चौकीदार प्रेमलाल ने तुरंत नदी में जाकर गहरे पानी से दोनों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। 
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री हनोतिया ने बताया कि इससे पूर्व गुरूवार को ओंकारेष्वर में खेड़ीघाट पर ही रंजीत गुर्जर उम्र 17 साल , रोहित गुर्जर 20 साल व मनोज पिता रामचंद 27 वर्ष निवासी खण्डवा नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये थे। इन तीनों युवकों को डूबता देख होमगार्ड के सैनिक नरेन्द्र , मेजर मानसिंह नागर व सैनिक सुरेष पाल ने त्वरित कार्यवाही की और इन तीनों डूबते युवकों को गहरे पानी से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने व अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना ने होमगार्ड के सैनिकों व तैराकों द्वारा किये गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दी है और उनके कार्य की प्रषंसा की है।

No comments:

Post a Comment