AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 May 2016

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन

खण्डवा 12 मई, 2016 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिनों जिले के विभिन्न विकासखण्डों में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाये गये, जिसमें विकास खण्ड हरसूद में बुधवार को ग्राम धारूखेड़ी में 41 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, जिसमें से 15 महिला को स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया ।  विकास खण्ड किल्लौद के अंतर्गत ग्राम सोमगांव शिविर में 42 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 4 महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया गया। विकास खण्ड पंधाना अंतर्गत टाकलखेड़ा, नानखेड़ा व पिपलोदखुर्द में आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविरों में क्रमशः 48, 44 व 49 महिलओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं यहां से क्रमशः 11, 2 व 12 महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया गया। 11 मई को ही विकास खण्ड छैगांवमाखन के अजंटी, दगडबडि़या एवं बडि़यासकना में भी महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 196 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें 14 गर्भवती महिलाएं, 34 किशोरी बालिकाएं तथा 148 अन्य महिलाएं शामिल है। 

No comments:

Post a Comment