AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 7 May 2016

लाईसेंसधारी दुकानों से ही खाद-बीज क्रय करें

लाईसेंसधारी दुकानों से ही खाद-बीज क्रय करें

खण्डवा 7 मई, 2016 - खरीफ मौसम को देखते हुये कृषि विभाग द्वारा किसानों को खाद, बीज एवं दवाई का अग्रिम भंडारण कर समय पर बोनी करने की सलाह दी जा रही है। किसानों से अपील की है कि वे खाद, बीज एवं दवायें लाईसेंसीकृत विक्रेता से ही खरीदे एवं खरीदी पश्चात पक्का बिल अवश्य ले। बिना लाईसेंसधारी दुकानों से बीज, खाद एवं दवाओं का विक्रय करते पाये जाने पर तत्काल सूचना संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दें। 
उप संचालक कृषि ने बताया कि निजी उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के अनुसार विक्रय के साथ केश मेमो प्रदाय करना आवश्यक है। निजी विक्रेता प्रति सप्ताह उर्वरक भंडारण, विक्रय एवं बचत की जानकारी संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को प्रदान करेंगे। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि विक्रेताओं द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन करते पाये जाते है तो अधिनियम के अनुसार संबंधितों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। 

No comments:

Post a Comment