AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 May 2016

एसीएस श्री मोहंती ने भोगांवा की ग्राम संसद में की सहभागिता

एसीएस श्री मोहंती ने भोगांवा की ग्राम संसद में की सहभागिता

खण्डवा 19 मई, 2016 - ग्राम के विकास के लिये जरूरी है कि वहां होने वाले निर्माण कार्यो की प्राथमिकता का क्रम आवष्यकता अनुरूप निर्धारित किया गया हो, ग्राम विकास योजना कार्यो के क्रम को निर्धारित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह बात अतिरिक्त मुख्य सचिव म.प्र.शासन श्री एस.आर. मोहंती ने पुनासा की ग्राम पंचायत भोगांवा में आयोजित ग्राम संसद के दौरान कही गयी। श्री मोहंती द्वारा भोगंावा में 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद की कार्यवाही उपरांत तैयार हुई ग्राम विकास योजना के कार्यो का वाचन ग्रामीणों के मध्य करवाया गया एवं प्रत्येक विकास कार्य पर ग्रामीणों से सहमती ली गयी। इस दौरान एसीएस श्री मोहंती द्वारा ग्राम के प्रगतिषील लोगों से गांव के विकास के लिये किये जाने वाले कार्यो पर सुझाव भी पूछे गये। 
ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर जल निकासी की सुचारू व्यवस्था करने, सनावद से ओंकारेष्वर तक के बस किराये में कमी करने, भोगांवा में उच्चतर माध्यमिक शाला का प्रारंभ करने की मांग की गयी इन सुझावों के प्रस्ताव तत्काल तैयार करने के निर्देष एसीएस श्री मोहंती द्वारा दिये गये। ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की गयी, एसीएस श्री मोहंती द्वारा लोक स्वास्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि गांव की पुरानी पाईपलाईन के नवीनीकरण हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिये भेजे जायें। ग्राम संसद के दौरान एसीएस श्री मोहंती द्वारा ग्रामीणों से विभिन्न विभाग अंतर्गत गांव में पदस्थ मैदानी अमले की गतिविधियों की जानकारी भी ली गयी । 

No comments:

Post a Comment