AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 May 2016

असफल विद्यार्थियों के लिए वरदान है ’‘रूक जाना नहीं‘’ योजना

असफल विद्यार्थियों के लिए वरदान है ’‘रूक जाना नहीं‘’ योजना

खण्डवा 23 मई, 2016 - पिछले कुछ वर्षो में यह देखा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं में असफल रहे विद्यार्थी निराष होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते है। इस वर्ष मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेष सरकार ने हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण की पात्रता वाले विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक ओर मौका देकर उनका एक साल बचाने के लिए ‘‘रूक जाना नहीं‘‘ योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत इस वर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेष राज्य ओपन स्कूल द्वारा पुनः परीक्षा ली जायेगी। विद्यार्थी को केवल उन विषयों की ही परीक्षा देना होगी जिनमें वह अनुत्तीर्ण हुआ है। इस योजना में यह व्यवस्था की गई है कि परीक्षा उपरांत डिजिटल पद्धति से तुरंत मूल्याकंन कर परीक्षा परिणाम शीघ्रता से घोषित किया जायेगा, ताकि जो विद्यार्थी इस योजना के तहत उत्तीर्ण घोषित किये जाते है वे इसी जुलाई माह में अगली कक्षा में प्रवेष ले सकें। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि अनुत्तीर्ण होने के कारण विद्यार्थियांे का एक साल खराब न हो। 
‘‘रूक जाना नहीं‘‘ योजना के तहत 25 मई तक एमपी ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा हेतु आवेदन कर सकेंगे, परीक्षा 15 जून से प्रारंभ होगी। परीक्षा से पूर्व 8 से 14 जून तक सात दिवसीय निःषुल्क सम्पर्क कार्यक्रम भी आयोजित कर विद्यार्थियों को आवष्यक मार्गदर्षन दिया जायेगा। आवेदक परीक्षार्थी जिन विषयों में इस योजना के तहत परीक्षा देगा उनमें उत्तीर्ण होने पर उसे राज्य ओपन स्कूल द्वारा सभी विषयों को शामिल करते हुये एक नयी मार्कषीट जारी की जायेगी जिसमें सभी विषयों के अंक शामिल होंगे। इस योजना संबंधी कोई भी समस्या आने पर विद्यार्थी एम.पी.ऑनलाईन की हेल्पलाईन दूरभाष क्रमांक 0755-4019400 पर सम्पर्क कर सकते है। परीक्षा के प्रवेष पत्र 1 जून से डाउनलोड किये जा सकते है। 
परीक्षा शुल्क - हाई स्कूल परीक्षा कक्षा 10 वीं में सामान्य वर्ग के जो विद्यार्थी 2 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1210 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। इसी तरह जो विद्यार्थी 3 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1500 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 4 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1760 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 5 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 2010 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 6 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 2060 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। बी.पी.एल कार्डधारी अथवा महिला अथवा 40 प्रतिषत से अधिक विकलांग अथवा अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग के जो विद्यार्थी 2 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 835 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। इसी तरह जो विद्यार्थी 3 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1010 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 4 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1160 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 5 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1310 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 6 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1360 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी।
हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा 12 वीं में सामान्य वर्ग के जो विद्यार्थी 2 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1460 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। इसी तरह जो विद्यार्थी 3 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1710 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 4 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1960 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 5 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 2210 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी।  बी.पी.एल कार्डधारी अथवा महिला अथवा 40 प्रतिषत से अधिक विकलांग अथवा अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग के जो विद्यार्थी 2 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 960 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। इसी तरह जो विद्यार्थी 3 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1110 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 4 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1260 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। जो विद्यार्थी 5 विषयों में अनुत्तीर्ण हुये है उन्हें 1410 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगी। 

No comments:

Post a Comment