AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 May 2016

आदिवासियों के जीवन में खुषहाली लाने को कृतसंकल्पित है प्रदेष सरकार - खाद्य मंत्री श्री शाह

आदिवासियों के जीवन में खुषहाली लाने को कृतसंकल्पित है प्रदेष सरकार
 - खाद्य मंत्री श्री शाह
ग्राम पंचायत धावड़ी हुई खुले में शौच से मुक्त घोषित




खण्डवा 30 मई, 2016 - प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने कहा है कि प्रदेष सरकार गरीबों, आदिवासियों, किसानों, महिलाओं, मजदूरों, सहित समाज के सभी वर्गो के जीवन में खुषहाली लाने के लिए प्रयासरत है तथा इन्ही के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है। खाद्य मंत्री श्री शाह सोमवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम धावड़ी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत धावडी के खुले में शौच से मुक्त होने के अवसर पर आयोजित गौरव यात्रा में भी भाग लिया। इस गौरव यात्रा में आदिवासी नृत्य दलों ने पारम्परिक लोक नृत्य और संगीत का वो समा बाँधा कि ग्रामवासियों के साथ स्वयं श्री शाह भी खुद को रोक न सके और आदिवासी संगीत व लोकनृत्य पर झूम उठे। आदिवासी लोक गायक श्री भगवान ने भी ग्रामोदय अभियान ,शासकीय योजनाओं और स्वच्छता के गीत गाये। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री शाह ने गांव में बनने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का भूमिपूजन का निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया। उन्होंने मथरीबाई, फोपरी बाई, बुद्धू , फूलसिंग, को वनाधिकार प्रमाण पत्र वितरित किये। मंत्री श्री शाह ने गत दिनों ट्रेक्टर ट्राली दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिलाओं सडिया बाई, इमरती, ललिता, संगीता, सुन्दर बाई व चेनसिंग को 1-1 लाख रूपये की सहायता राषि के चेक भी प्रदान किये। इस अवसर पर एसडीएम हरसूद श्री सुरेष वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ राठौर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
       खाद्य मंत्री श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामवासियों से जागरूक होकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत 1 जून को विषेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान दूरदर्षन के माध्यम से संबोधित करंेगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग ग्राम सभा में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेष शासन की मंशा हर गरीब और वंचित के  चेहरे पर मुस्कान देखना है और माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयास से इसमें सफलता भी मिली है। खाद्य मंत्री श्री शाह ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान और स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय योगदान के लिये अधिकारियों -कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण  जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व  अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment