AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 May 2016

राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली आयोजित

राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागृति रैली आयोजित

खण्डवा 31 मई, 2016 - जिले मे राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला चिकित्सालय परिसर से जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा डॉ. जे.एस. अवास्या व सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो इमलीपुरा,बडाबम, रैल्वे स्टेशन बॉम्बेबाजार, होते हुए नगर निगम चौराहा अंत मे जिला चिकित्सालय परिसर मे समाप्त की गई। रैली मे सिविल सर्जन डॉ. जुगतावत, डॉ. जे.एस.छाबडा, डॉ.पी.सी.अग्रवाल, डॉ.राकेश रेवारी, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई, एवं अन्य स्टॉफ तथा नर्सिग छात्राए, आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता बैनर एवं तख्तियो के माध्यम से एवं माईकिंग व्दारा व पम्पलेट वितरण कर आम जनता को बीडी, सिगरेट एवं गुटखा पाउट, खैनी जर्दा खाने से कैंसर होता है, बचाव का संदेश दिया गया । 
इस दौरान डॉ. जुगतावत ने बताया कि इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण है तम्बाकू, चाहे धुम्रपान हो, बीड़ी हो, सिगरेट हो, चिलम हो, खाने की तम्बाकू हो, सुंघने की नशवार हो, तम्बाकू का दंत मंजन हो, सबका उपयोग करने पर नतीजा है कैंसर यानी मौत। ईश्वर ने यह जिन्दगी जीने के लिए दी है, दुनियां को देखने के लिए दी, सुख उठाने के लिए दी है न की मौत को असमय गले लगाने के लिए । उन्होंने बताया कि तम्बाकू एक जहर है, धीमा जहर है, तम्बाकू के खाने या धूम्रपान करने से होने वाले नुकसान बहुत है फायदा कुछ भी नहीं । कैंसर होने पर आर्थिक हानि तो होती है, पूरा परिवार भी बिखर जाता है । तम्बाकू एवं तम्बाकू युक्त गुटको के निरंतर सेवन से मुख के अनेक प्रकार के रोगों में वृद्धि हो रही है, मुख कैंसर जैसे असाध्य रोग से ग्रस्त होकर देशवासी असमय काल के गाल में समा रहे है,। इस भयावह असीन पीड़ादायक रोग पर अंकुश लगाने का संकल्प जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट खण्डवा एवं जिले के अन्य दन्त चिकित्सको व्दारा किया जाये। 

No comments:

Post a Comment