AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 May 2016

बच्चों के आधार पंजीयन कार्य में गति लायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल

बच्चों के आधार पंजीयन कार्य में गति लायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल 

खण्डवा 30 मई, 2016 - जिले के अधिकांष नागरिकों का आधार पंजीयन किया जा चुका है। केवल बच्चों के पंजीयन में गति लाने की आवष्यकता है ताकि जिले के शत प्रतिषत नागरिकों का आधार पंजीयन पूर्ण हो सके। निकट भविष्य मंे केन्द्र व राज्य सरकार की अधिकांष योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के आधार पर किया जाना है। अतः इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान आगामी 1 जून को आयोजित विषेष ग्राम सभा में आयोजित मुख्यमंत्री जी के संबोधन के प्रसारण के लिए सभी गांवों मंे आवष्यक व्यवस्था कराने के निर्देष भी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बैठक में स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने वनाधिकार पट्टो के वितरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।  इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment