AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 13 May 2016

षिविरों के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

षिविरों के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

खण्डवा 13 मई, 2016 - जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे महिला स्वास्थ्य शिविरों के अंतर्गत गुरूवार को विकास खण्ड हरसूद के ग्राम नंदगांव, पाटाखली में आयोजित शिविरों में क्रमशः 31 व 27 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, यहां से 10 व 2 महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया। विकास खण्ड खालवा के ग्राम फुलवती में गत दिनों आयोजित शिविर में 25 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 11 महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया। विकास खण्ड खण्डवा के ग्राम केहलारी में 12 मई को आयोजित शिविर में 22 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं 4 को स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया गया । विकास खण्ड किल्लौद के अंतर्गत 12 मई को ग्राम लहाड़पुर व नीमखेड़ा लगाये गये शिविर में 60 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 6 महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड छैगांवमाखन के सुरगांव जोशी, भीलखेड़ी व पोखरकला में भी महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया इन शिविरों में कुल 188 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 31 गर्भवती महिलाएं, 28 किशोरी बालिकाएं तथा 129 अन्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई । 

No comments:

Post a Comment