AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 8 May 2016

बुध के पारगमन की दुर्लभ खगोलीय घटना आज होगी

बुध के पारगमन की दुर्लभ खगोलीय घटना आज होगी

खण्डवा 8 मई, 2016 - अक्षय तृतीय के साथ-साथ 9 मई को हम एक और दुर्लभ खगोलीय घटना के साक्षी होंगे। जिसे हम पारगमन कहते है। हमारे सौर परिवार में सूर्य से दूरी के क्रम में बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, व्रहस्पति, शनि,अरुण और वरूण ग्रह है। जब सूर्य व पृथ्वी के मध्य बुध या शुक्र ग्रह आते है तो पारगमन की दुर्लभ खगोलीय घटना होती है। सोमवार 9 मई 2016 कों बुध ग्रह सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य आ रहा है। बुध ग्रह आकार में छोटा है तथा पृथ्वी से दूरी होने के कारण जब यह सूर्य के सामने आएगा तो  एक बिंदु के समान काला धब्बा सूर्य की सतह पर दष्टि गोचर होगा। बुध का पारगमन मई व नवम्बर माह में देखा जा सकता है। नवम्बर का बुध पारगमन 7,13, अथवा 33 वर्ष के अन्तराल पर एवं मई का पारगमन 13 अथवा 33 वर्ष के अन्तराल पर होता है। बुध का पहला पारगमन 7 नवम्बर 1631 को देखा गया था। पिछले तीन पारगमन 15 नवम्बर 1999, 7 मई 2003 तथा 8 नवम्बर 2006 में हुए है। अगले पारगमन 11 नवम्बर 2019, 13 नवम्बर 2032, 7 नवम्बर 2039, 7 मई 2049 को होंगे। पारगमन की घटना खण्डवा में सायं 4ः43 बजे से 6ः59 बजे तक ही देखी जा सकेगी। किसी भी स्थिति में नंगी ऑंखो, धूप के चश्मे वैल्डिंग काँच आदि से सूर्य को कदापि ना देखे। क्योंकि यह आपकी आँखों के लिए घातक हो सकता है।

No comments:

Post a Comment