AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 May 2016

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन 1 अगस्त तक जमा करें

 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन 1 अगस्त तक जमा करें

खण्डवा 30 मई, 2016 - मध्यप्रदेष आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा खण्डवा में मुख्यमंत्री स्वरोजगार अनुदान योजना के हेतु वित्तीय वर्ष के लिये 160 आदिवासी हितग्राहियों को योजना के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इसमें सभी लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की तरफ से 30 प्रतिषत अनुदान अधिकतम 2 लाख रूपये देने का प्रावधान है। इसके लिए आवेदन 1 अगस्त तक आमंत्रित किये गये है। 
   आवेदक को मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना चाहिए साथ ही, आवेदन के साथ न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हो स्वप्रमाणीकरण के आधार पर, आधार कार्ड, परिचय पत्र, कार्य योजना, रोजगार पंजीयन, हितग्राही की 2 पासपोर्ट साईज फोटो, संलग्न करना होंगे। आवेदन दिनांक को आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता, अषोधी नहीं होना चाहिये। यदि कोई व्यक्ति किसी शासकीय उद्यमी, स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर रहा हो तो इस योजना के अंतर्गत पात्र नही होगा। सिर्फ एक बार ही इस योजना के अंतर्गत सहायता के लिए पात्र होगा। योजना उद्योग, सेवा, व्यवसाय क्षेत्र के लिए होगी। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खण्डवा में 1 अगस्त तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment