AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 May 2016

बोरगांव खुर्द की ग्राम सभा में हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्वीकृति दी श्री मोहंती ने

बोरगांव खुर्द की ग्राम सभा में हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्वीकृति दी श्री मोहंती ने 



खण्डवा 19 मई, 2016 - अपर मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहंती ने गुरूवार को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम बोरगांव खुर्द का दौरा कर वहां की ग्राम सभा में ग्रामीणों से चर्चा की तथा ग्रामीणों की मांग पर बोरगांव खुर्द में हायर सेकेण्डरी स्कूल स्वीकृत करने के प्रस्ताव पर सहमति दी और कहा कि अगले षिक्षा सत्र शुरू होने तक गांव में हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रारंभ करा दिया जायेगा। उन्होंने मौके पर ही जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. राजपूत को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को आज ही भिजवाने के निर्देष दिये। ग्राम सभा आयोजन के दौरान कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्राम सभा के दौरान कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने श्री मोहंती को बताया कि गांव के बच्चे खेलो व कुष्ती में जिले का नाम प्रदेष व राष्ट्रीय स्तर पर रोषन कर चुके है। कलेक्टर ने बताया कि गांव की बालिका उन्नति, रानी व षिवानी ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये है, इन तीनों छात्राओं ने सभी विषयों में विषेष योग्यता हासिल की है। अपर मुख्य सचिव श्री मोहंती ने तीनों छात्राओं को मौके पर ही सम्मानित किया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस दौरान बताया कि ग्राम सभा की बैठक में अगले वर्षो की गांव के विकास की कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिसमें 1.40 करोड़ रूपये लागत के कार्यो को शामिल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। इन कार्यो में पुलिया निर्माण , नाली निर्माण, तालाब गहरीकरण, चेक डेम, सीसी रोड, नाला गहरीकरण, पषु पेयजल, खेत, सड़क निर्माण , डामरीकरण व आंगनवाड़ी भवन निर्माण, जैसे कार्य शामिल है। 

No comments:

Post a Comment