AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 24 May 2016

पलक टेªडर्स आरूद का कीटनाषक विक्रय पंजीयन निलंबित

पलक टेªडर्स आरूद का कीटनाषक विक्रय पंजीयन निलंबित

खण्डवा 24 मई, 2016 - विकासखण्ड पंधाना के ग्राम आरूद स्थित मेसर्स पलक ट्रेडर्स निरीक्षण के दौरान वहां सरस्वती एग्रो केमीकल्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड बारी ब्राहम्णा जिला जम्मू द्वारा निर्मित कीटनाषक औषधी इमिडाक्लोप्रिड का नमूना लिया गया। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग श्री ओ.पी. चौरे ने बताया कि परीक्षण के दौरान कीटनाषक गुण नियंत्रण प्रयोगषाला फरीदाबाद में यह कीटनाषक अमानक पाया गया।  इस कारण से मेसर्स पलक ट्रेडर्स आरूद विकासखण्ड पंधाना को प्रदाय कीटनाषक विक्रय पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment