AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 May 2016

बीज गोदामों की जांच की गई

बीज गोदामों की जांच की गई 

खण्डवा 20 मई, 2016 - ग्राम दोंदवाड़ा स्थित कुछ कम्पनियों के बीज गोदामों की आज जिला प्रषासन के अधिकारियों ने जांच की। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा के निर्देष पर यह कार्यवाही की गई। निरीक्षण दल में एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एस.एम. पटेल व परियोजना संचालक आत्मा श्री सोलंकी व अन्य अधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम दोंदवाड़ा स्थित सेठी सीड्स, सारस सीड्स व उत्तम सीड्स के गोदामों की जांच की गई। परियोजना संचालक आत्मा श्री सोलंकी ने बताया कि इंदौर, भोपाल व खरगोन से बीज प्रमाणीकरण अधिकारियों के जांच दल रवाना हो गये है, जो इन गोदामों में रखे विभिन्न कम्पनियों के बीजों की जांच करंेगे तथा उन पर लगे बीज प्रमाणीकरण टेग को भी जांचेगे। 

No comments:

Post a Comment