AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 13 December 2014

समग्र पोर्टल पर अब होगा चालकों एवं परिचालकों का भी पंजीयन अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में होगा पंजीयन का कार्य समग्र आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, वोटर आईडी, और आधार कार्ड लाना होगा साथ

समग्र पोर्टल पर अब होगा चालकों एवं परिचालकों का भी पंजीयन
अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में होगा पंजीयन का कार्य समग्र आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, वोटर आईडी, और आधार कार्ड लाना होगा साथ
 

खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से जिले के चालकों और परिचालकों को मिले इस उद्देष्य से परिवहन विभाग द्वारा चालकों और परिचालकों का पंजीयन अब समग्र पोर्टल पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष वस ऑनर्स एसोषिएषन, अध्यक्ष ट्रक ऑनर्स एसोषिएषन, अध्यक्ष आटो युनियन संघ और समस्त शैक्षणिक संस्थाआंे को पत्र लिखकर संस्था से जुड़े एवं कार्यरत् ड्राईवर व कन्डेक्टर का पंजीयन कराने की अपील की है। ताकि चालकों और परिचालकों की महा पंचायत में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ उन्हें प्रत्येक्ष रूप से मिल सके। 
पंजीयन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आरटीओ खण्डवा ने बताया कि रजिस्ट्रेषन कराने के लिए चालकों और परिचालकों को अपनी समग्र आईडी के साथ वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति एवं व्यवसाय लायसेंस की छायाप्रति अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। जिसके बाद उनका पंजीयन कार्यालय द्वारा समग्र पोर्टल पर किया जाएगा। 
क्रमांक/58/2014/1893/वर्मा

No comments:

Post a Comment