AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 December 2014

निर्वाचन में सूचना आई.टी. का हो रहा बेहतर उपयोग

निर्वाचन में सूचना आई.टी. का हो रहा बेहतर उपयोग

खण्डवा (22दिसम्बर,2014) - ई-गवर्नेंस टीम के संयुक्त तत्वावधान में विगत निर्वाचन कार्यक्रमों की तरह ही पंचायत निर्वाचन में आई.टी. का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर ब्लॉकस्तर से जिले में एवं जिले से संबंधित समस्त जानकारियां आयोग को तत्काल उपलब्ध करवाने हेतु उचित सम्प्रेषण व्यवस्था की गई है। बीएसएनएल एवं स्वान नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न जानकारियों को निर्वाचन आयोग की यूआरएल पर तत्काल प्रविष्ट कराया जाकर स्थानीय तौर पर जानकारियों के प्रेषण एवं प्रसारित करने हेतु ब्लॉग वेबपेज तैयार किया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारियों को त्वरित मेसेज करने हेतु एन.आई.सी. गेटवे एसएमएस सुविधा का उपयोग किया जा रहा है तथा विभिन्न पत्रों एवं निर्देशों को सभी तक पहुंचाने हेतु सोशल मीडिया के क्षेत्र में व्हाटसएप पर भी ग्रुप तैयार कर कम्यूनिकेशन को बेहतर एवं तात्कालिक प्रभावशील बनाये जाने की सुविधा भी कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल के निर्देषों पर की गई है। ई-गवर्नेंस टीम द्वारा तैयार ब्लॉग वेबपेज - www-electionkhandwa-blogspot-in  इस यूआरएल पर  सर्च किया जा सकता है।
क्रमांक/90/2014/1925/वर्मा

No comments:

Post a Comment