AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 10 December 2014

पहल सड़क निर्माण मंे अब प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग मोहनिया भाम से भगावा तक बन रही जिले की पहली प्लास्टिक वेस्ट सड़क


पहल
सड़क निर्माण मंे अब प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग मोहनिया भाम से भगावा तक बन रही जिले की पहली प्लास्टिक वेस्ट सड़क


 खण्डवा (10दिसम्बर,2014) - पर्यावरण के लिये नुकसानदायक प्लास्टिक का उपयोग अब डामरीकृत सड़क बनाने में किया जा रहा है। इसकी शुरूआत जिले के खालवा ब्लॉंक के ग्राम मोहनिया भाम से की गई है। जहॉं पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम मोहनिया भाम से भगावा ग्राम तक 4.67 किलोमीटर डामरीकृत रोड बनाई जा रही है। जहॉं पर प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है। इस प्रयोग से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ने बताया कि इससे सड़क निर्माण की लागत में भी कमी आयेगी।वही जल अवषोषण क्षमता मंे भी 10 से 15 प्रतिषत तक कमी आयेगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए नगर निगम इंदौर द्वारा कचरे से प्लास्टिक की पन्निया बीन कर अलग कर छोटे-छोटे टुकड़ों में भर के प्रदाय किया जा रहा है। प्लास्टिक वेस्ट के कारण पर्यावरण मंे कार्बन का उत्सर्जन होता है। इस प्रयास के द्वारा उससे बचाव कर कार्बन उत्सर्जन मंे कमी की जा रही है। ताकि अल्ट्रा वायलेट विकरण का प्रभाव नहीं होने के साथ ही सड़क के रखरखाव लागत में 10 से 12 प्रतिषत की कमी हो। इतना ही नही प्लास्टिक वेस्ट सड़क मंे लोड बर्दाष्त करने की क्षमता बेहतर होती है। वही पानी ठहराव का विरोध डामर सड़क से बेहतर होगा।
    क्रमांक/39/2014/1874/वर्मा

No comments:

Post a Comment