AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 10 December 2014

छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों के लिए 6 माह का गेहूं आवंटित

छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों के लिए 6 माह का गेहूं आवंटित
प्रतिमाह प्रतिछात्र बीपीएल दर पर साढ़े बारह किलो दिया जाएगा अनाज
जिले के लिए 6 माह हेतु 564 मेट्रीक टन का आवंटन हुआ प्राप्त

 खण्डवा (10दिसम्बर,2014) - आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा 6 माह हेतु जिले के लिए 564 मेट्रीक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि यह आवंटन जिले में छात्रावासों में रहकर अध्ययन कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मिला है। जिन्हें अब प्रतिमाह प्रतिछात्र 12 किलो 500 ग्राम गेहूं बीपीएल दर पर दिया जाएगा। एक माह के लिए 94 मेट्रीक टन इस प्रकार 6 माह के लिए 564 मेट्रीक टन गेहूं का आवंटित हुआ है। जो कि माह अक्टूबर 2014 से लेकर माह मार्च 2015 तक मध्य प्रदेष स्टेट सिविल सप्लाय कार्पोरेषन लिमिटेड खण्डवा द्वारा योजनान्तर्गत उचित मूल्य की दुकानों में दिया जाएगा। 
क्रमांक/40/2014/1875/वर्मा

No comments:

Post a Comment