AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 11 December 2014

बाल सुरक्षा माह का द्वितीय चरण 23 दिसम्बर से प्रारंभ

बाल सुरक्षा माह का द्वितीय चरण 23 दिसम्बर  से प्रारंभ

खण्डवा (11दिसम्बर,2014) - जिले मे बाल सुरक्षा माह के द्वितीय चरण का प्रारंभ 23 दिसम्बर से किया जा रहा है । जो कि 23 जनवरी 2015 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान मे प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार केा टीकाकरण सत्रों में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन-ए का घोल दिया जाएगा। 01 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चो को एल्ब्ेाण्डाजाल  सिरप पिलाई जायेगी। वही 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चो केा आयरन सिरप भी पिलाई जाएगी। अभियान के तहत् ब्लॉकस्तर पर आषा,आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की कार्यषाला आयोजित कर इस अभियान की बारिकी से जानकारी देकर उन्हे शत्-प्रतिषत सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता मे समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सुपरवाईजरो की कार्यषाला का आयोजन किया जा चुका है। जिलावासियों से अपील है कि इस अभियान मे अधिक से अधिक बच्चो को विटामिन ए एवं एल्बेण्डाजॉल सिरप पिलायें। 
क्रमांक/44/2014/1879/वर्मा

No comments:

Post a Comment