AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 December 2014

त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत बलड़ी में सेक्टर अधिकारी नियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत बलड़ी में सेक्टर अधिकारी नियुक्त

खण्डवा (25दिसम्बर,2014) - मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्विद संचालन के लिये प्रभारी कलेक्टर अमित तोमर द्वारा सेक्टर अधिकारी नियुक्ति की गई है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र के लिये कार्यपालिक अधिकारीयों की शक्तियां प्रदत्त की जाकर सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। उन्हें यह भी निर्देश दिये गये कि निर्वाचन कार्य के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी के सम्बन्ध में संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेड,थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुये घटना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानिय निर्वाचन के दूरभाष पर भी अनिवार्यतः दी जावे, व सेक्टर अधिकारी उनके मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर ओके रिपोर्ट संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। 
  बलड़ी विकासखण्ड मंे सेक्टर अधिकारी हेतु जी.डी.लड्ढा जिला प्रबंधक एम.पी. स्टेट एग्रो को पामाखेड़ी , आर.एस. नरवरिया सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग को भगवानपुरा, आलोक जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहायक केन्द्रीय बैंक मर्यादित खण्डवा को किल्लौद, बी.एस. बारस्कर कार्यापालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्डवा को बिल्लौद, दिलीप सिंह सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग खण्डवा को गरबड़ी, और डॉ. नीरज कुमुद वरिष्ट पशु चिकित्सक पशु पालन विभाग खण्डवा को गुरवा को नियुक्त किया गया है । साथ ही लोकश शर्मा उपयंत्री जनपद पंचायत बलड़ी व आशीष सोनी लेखा अधिकारी किल्लौद को रिजर्व में रखा गया है।
क्रमांक/104/2014/1939/वर्मा

No comments:

Post a Comment