AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 December 2014

स्थानीय पंचायत निर्वाचन के प्रषिक्षण के प्रथम दिवस 1,164 लोगों को दिया गया प्रषिक्षण

स्थानीय पंचायत निर्वाचन के प्रषिक्षण के प्रथम दिवस 1,164 लोगों को दिया गया प्रषिक्षण

खण्डवा (29दिसम्बर,2014) - त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत प्रथम चरण का प्रषिक्षण 29 दिसम्बर सोमवार को तीन केन्द्रों पर दिया गया। प्रषिक्षण का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण का प्रषिक्षण प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय चरण का प्रषिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रषिक्षण के नोडल अधिकारी श्री निम्बोलकर ने बताया कि  प्रषिक्षण केन्द्र रायचन्द्र नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय एवं मोतीलाल नेहरू विद्यालय में कुल 1,164 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया गया। जिनमें 531 पीठासीन अधिकारी व 633 मतदान अधिकारी क्रमांक 1 शामिल हुए। 
क्रमांक/115/2014/1950/

No comments:

Post a Comment