AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 December 2014

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायतो के सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किए गए आंषिक संषोधन

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायतो के सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किए गए आंषिक संषोधन 

खण्डवा (31दिसम्बर,2014) - त्रि-स्तरीय निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत जनपद पंचायतों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आंषिक संषोधन करते हुए आदेष जारी किए गए है। जिसके अनुसार जनपद पंचायत हरसूद के  सेक्टर क्रमांक 6 बोरीसराय में शरद कुमार राय सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग व सेक्टर क्रमांक 9 देवल्दी में के.के. गोखले सहायक वन संरक्षक वन मण्डल खण्डवा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत किल्लौद अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 5 गडबडी में डी.के.वाणी कार्यक्रम समन्वयक बी.एम.कृषि महाविद्यालय खण्डवा, सेक्टर क्रमांक 6 गुरावा में डॉ. आर.आई.सिसौदिया सहायक प्रध्यापक बी.एम.कृषि महाविद्यालय खण्डवा, एवं रिजर्व हेतु डॉ. नीरज कुमुद वरिष्ठ पषु चिकित्सक को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
वहीं जनपद पंचायत पुनासा अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 12 गुर्जर खेडी में एल.एन.नाग अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल खण्डवा, सेक्टर क्रमांक 20 सातमोहिनी में कैलाष भतकारे अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल खण्डवा, एवं रिजर्व के लिए मनोज कुमार अग्रवाल उपप्रबंधक एन.एच.डी.सी. व विनय कुमार मिश्रा उपप्रबंधक एन.एच.डी.सी. को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र के लिये कार्यपालिक अधिकारीयों की शक्तियां प्रदत्त की जाकर सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। उन्हें यह भी निर्देश दिये गये कि निर्वाचन कार्य के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी के सम्बन्ध में संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेड,थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुये घटना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानिय निर्वाचन के दूरभाष पर भी अनिवार्यतः दी जावे, व सेक्टर अधिकारी उनके मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर ओके रिपोर्ट संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। 
  क्रमांक/121/2014/1955/

No comments:

Post a Comment