AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 December 2014

गौरी-कुन्ज सभागृह में प्रभारी कलेक्टर ने दिलाई सुशासन की शपथ

गौरी-कुन्ज सभागृह में प्रभारी कलेक्टर ने दिलाई सुशासन की शपथ
अधिकारियों को दिया समय-अवधि में कार्यो को सम्पादित करने का संदेश 







खण्डवा (24दिसम्बर,2014) - 25 दिसम्बर बुधवार को शासन द्वारा सुशासन दिवस के रूप में स्थापित किया गया है। इस दिन क्रिसमस के अवकाश के चलते सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 24 दिसम्बर को गौरी-कुन्ज सभागृह में प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। साथ ही श्री तोमर द्वारा शासकीय प्रक्रिया में सुशासन की महत्व व जनहित में इसके फायदो से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया। शपथ के पूर्व अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने शासन द्वारा सुशासन के लिये किये गये नवाचारों व प्रयासो की जानकारी देते हुये बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम, लोक सेवा प्रदाय गांरटी अधिनियम, सीएम हेल्प लाईन, ई-गर्वनेन्स, जन शिकायत निवारण केन्द्रो की स्थापना सुशासन की दिशा में शासन के महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही कहा कि जन सहयोग व जनभागीदारी से सुशासन के सपनों को पूर्णताः स्थापित किया जा सकता है। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम शोभाराम सोलंकी, एस.डी.एम शास्वत शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी आर.सी.पनिका के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांक/99/2014/1934/वर्मा

No comments:

Post a Comment