AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 December 2014

जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट रैली का हुआ आयोजन पुलिस अधीक्षक समेत अपर कलेक्टर और एएसपी भी हुए शामिल

जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट रैली का हुआ आयोजन
पुलिस अधीक्षक समेत अपर कलेक्टर और एएसपी भी हुए शामिल





खण्डवा (19दिसम्बर,2014) - दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देष्य से यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने हेलमेट पहनकर कर दो पहिया वाहन चलाया। साथ ही सभी दो पहिया वाहन चालकों को इसके द्वारा स्वयं की सुरक्षा का संदेष भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बढ़ती घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाना चाहिए। रैली में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल भी हेलमेट पहनकर शामिल हुए। हेलमेट रैली पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, बस स्टेण्ड के सामने से, पुलिस कन्ट्रोल रूम, कहारवाड़ी, जलेबी चौक, शेर चौराहा, षिवाजी चौक, लाल चौकी, होते हुए आनंद नगर से पुलिस लाईन पहॅुंचकर कर समाप्त हुई । हेलमेट रैली में सीएमपी श्री अभिषेक दिवान और डीएसपी यातायात बी.पी.सालोकी भी शामिल हुए। 
    क्रमांक/84/2014/1919/वर्मा  

No comments:

Post a Comment