AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 17 December 2014

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत खण्डवा विकासखण्ड में 12 सेक्टर अधिकारी नियुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जारी किए आदेष

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत खण्डवा विकासखण्ड में 12 सेक्टर अधिकारी नियुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जारी किए आदेषसमस्त सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए कार्यपालिक अधिकारी की मिलेंगी शक्तियॉं

खण्डवा (17दिसम्बर,2014) - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। जिले में निर्वाचन कार्य निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालित हो इस उद्देष्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री महेष अग्रवाल द्वारा जिले के सातों विकासखण्ड में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसमें जनपद पंचायत खण्डवा के लिए 12 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। वहीं 4 सेक्टर अधिकारी रिर्जव में रखे गए है। जिनके आदेष कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा जारी कर दिए गए है। 
सेक्टर अधिकारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के उद्देष्य से अपने-अपने क्षेत्रों के लिए कार्यपालिक अधिकारी की शक्तियॉं दी गई है। सभी नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। सभी सेक्टर अधिकारियों को आदेष दिए गए हैं कि निर्वाचन कार्य के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सेक्टर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय को भी दूरभाष क्रमांक 0733-2231568 पर अनिवार्य रूप से दें। 
विकासखण्ड खण्डवा के लिए यह सेक्टर अधिकारी नियुक्त -
सेक्टर क्रमांक 1 कालमुखी के लिए सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग सुभाष सोलंकी सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 2 रनगॉंव के लिए उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
वही सेक्टर क्रमांक 3 भैंसावा के लिए सहायक यंत्री पी.के. मेहता सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इसके साथ सेक्टर क्रमांक 4 जावर के लिए उपसंचालक एस.एस.राजपूत सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इसी तरह सेक्टर क्रमांक 5 भकराड़ा के लिए सहायक यंत्री लाजरूस केरकट्टा सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 6 सिहाड़ा के लिए जिला समन्वयन अधिकारी पी.एस.सोलंकी सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
वही सेक्टर क्रमांक 7 नहाल्दा के लिए जिला प्रबंधक जी.डी. लडढ़ा सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इसके साथ सेक्टर क्रमांक 8 अमलपुरा के लिए डीपीओ राजेष गुप्ता सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इस तरह सेक्टर क्रमांक 9 भामगढ़ के लिए सहायक यंत्री दिलीप सिंह सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
वही सेक्टर क्रमांक 10 बैडियांव के लिए श्रमपदाधिकारी एस.एस. मण्डलोई सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
एवं सेक्टर क्रमांक 11 बडगांव गुर्जर के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी राजेष गुप्ता सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
सेक्टर क्रमांक 12 बोरगांवखुर्द के लिए सहायक वाणिज्यकर अधिकारी एस.एस.पटेल सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
और जावर कृषि विकास अधिकारी ए.एस. मौर्य , अमलपुरा कृषि विकास अधिकारी आर.एन. डोंगरे, जसवाड़ी गा्रमीण कृषि विकास अधिकारी एम.आर. पटेल और कालमुखी ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी एस.आर.मण्डलोई को रिजर्व में रखा गया है। 
क्रमांक/71/2014/1906/वर्मा

No comments:

Post a Comment