AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 December 2014

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जनवरी माह के लिये नमक, शक्कर का आवंटन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जनवरी माह के लिये नमक, शक्कर का आवंटन

खण्डवा (29दिसम्बर,2014) - प्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जनवरी माह के लिये एक करोड़ 11 लाख 83 हजार 300 किलोग्राम शक्कर एवं एक करोड़ 8 लाख 73 हजार 662 किलोग्राम नमक का आवंटन जारी किया गया है।
यह आवंटन उचित मूल्य दुकानवार किया गया है। आवंटन की जानकारी समग्र पोर्टल की वेबसाइट http:/nfsa-samagra-gov-in  पर भी अपलोड की गई है। प्रदेश में अंत्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिकता परिवारों को प्रतिमाह एक किलो शक्कर 13 रुपये 50 पैसे एवं नमक एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। नमक एवं शक्कर एक करोड़ 17 लाख 44 हजार 969 पात्र परिवार को उपलब्ध करवाई जा रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आवंटित नमक एवं शक्कर कोटा का स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से उठाव कर उचित मूल्य दुकानों से वितरित करवाये जाने के निर्देश दिये हैं।
आरक्षित वर्ग के छात्रावासों में गेहूँ आवंटन - प्रदेश में अनुसूचित-जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में अध्ययनरत छात्रों के लिये अक्टूबर, 2014 से मार्च, 2015 के लिये 12 किलो 500 ग्राम प्रति छात्र प्रतिमाह के मान से 3,115 मीट्रिक टन गेहूँ का आवंटन जारी किया गया है। छात्रावासों में गेहूँ का वितरण एक रुपये प्रति किलो की दर पर करने को कहा गया है। अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर, 2014 माह का आवंटन का हर हाल में 31 दिसम्बर तक उठाने के निर्देश दिये गये हैं। शेष जनवरी, फरवरी एवं मार्च, 2015 का आवंटन प्रतिमाह की पहली तारीख को किये जाने के लिये कहा गया है।
क्रमांक/113/2014/1948/

No comments:

Post a Comment