AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 December 2014

सातों जनपद मुख्यालयों के अतिरिक्त 43 अन्य केन्द्रों पर भी सरपंच, और पंच के नाम निर्देषन किए जायेंगे प्राप्त

सातों जनपद मुख्यालयों के अतिरिक्त 43 अन्य केन्द्रों पर भी सरपंच, और पंच के नाम निर्देषन किए जायेंगे प्राप्त
विकासखण्ड बलड़ी, और हरसूद में 6-6 केन्द्रों पर और विकासखण्ड खालवा में 8 केन्द्रों पर एआरओ प्राप्त करेंगे संबंधित ग्राम पंचायतों के नाम निर्देषन पत्र

खण्डवा (19दिसम्बर,2014) - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्यक्रम 15 दिसम्बर को जारी किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत जिले में 22 दिसम्बर से तीनों चरणों के लिए नाम निर्देषन पत्र जमा किए जायेंगे। जिसके लिए समस्त विकासखण्ड़ों में रिटर्निग अधिकारी की नियुक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेष अग्रवाल द्वारा कर दी गई है। जहॉं सभी विकासखण्डों के मुख्यालयों में संबंधित जनपद पंचायत के आरओ जनपद पंचायत सदस्यों के नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। वहीं प्रत्येक विकासखण्ड में संबंधित ग्राम पंचायतों के लिए एआरओ की नियुक्ति की गई है। जो कि संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच पद एवं पंच पदों के लिए नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए - 
आरओ बलड़ी द्वारा 6 केन्द्रों में एआरओ नियुक्त कर नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
आरओ खालवा द्वारा 8 केन्द्रों में एआरओ नियुक्त कर नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
आरओ खण्डवा द्वारा 6 केन्द्रों में एआरओ नियुक्त कर नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
आरओ पंधाना द्वारा 8 केन्द्रों में एआरओ नियुक्त कर नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
आरओ छैगॉंव माखन द्वारा छः अन्य केन्द्रों में एआरओ नियुक्त कर नाम निर्देषन प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
आरओ हरसूद द्वारा पॉंच अन्य केन्द्रों में एआरओ नियुक्त कर नाम निर्देषन प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
आरओ पुनासा द्वारा 8 अन्य केन्द्रों में एआरओ नियुक्त कर नाम निर्देषन प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
बलड़ी विकासखण्ड के इन केन्द्रों पर एआरओ प्राप्त करेंगे नाम निर्देषन पत्र - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल के निर्देषों पर बलडी विकासखण्ड में जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त पॉंच अन्य केन्द्रों पर भी एआरओ संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए आरओ बलडी ने बताया कि - 
पामाखेड़ी गा्रम पंचायत भवन - पामाखेडी केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत पामाखेडी, अंधारवाड़ी, सिरकिया, भेटखेड़ा, टिटवास, डंठा, डांग, और नंदाना ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
भगवानपुरा गा्रम पंचायत भवन - इसी प्रकार भगवानपुरा केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत भगवानपुरा, भुरलाय, फेफरियाकला, सीवर, डाबरी पुर्न., बोरखेडा और हन्वंत्या ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
किल्लौद गा्रम पंचायत भवन - वही किल्लौद केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत किल्लौद, मालूद कुक्सी, रैयत, जैतापुरकला, और अंबाखाल ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
बिल्लौद पंचायत भवन - बिल्लौद केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत बिल्लौद, पाटाखाली, झागरिया, धनवानी, जूनापानी, बड़गॉंव रैयत, लछौरामाल, मिनावा, और हरीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
गरबडी पंचायत भवन - गरबडी केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत गरबडीमाल, सेमरूढरैयत, बलमलाय, कुंडिया, कुकढाल ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
गुरावां पंचायत भवन - गुरांवा केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत गुरावां, रोसड़, गंभीर, नांदियारैयत, सोमगॉंवखुर्द और लहाड़पुर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
हरसूद विकासखण्ड के इन केन्द्रों पर एआरओ प्राप्त करेंगे नाम निर्देषन पत्र - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल के निर्देषों पर हरसूद विकासखण्ड में जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त पॉंच अन्य केन्द्रों पर भी एआरओ संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए आरओ हरसूद ने बताया कि - 
बोथिया खुर्द पंचायत भवन - बोथिया खुर्द केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत पिपलानी, भवरली, घनोरा, बहेड़ी, दगडखेडी, बोथियाखुर्द, पलानी माल, और शाहपुरा माल ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
बोरीसराय खुर्द पंचायत भवन - इसी प्रकार बोरीसराय केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत बोरीसराय, छापाकुंड, सोनखेडी, रामपुरी, निषानिया, भवानिया, धारूखेड़ी, और तोरनिया ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
बरूड माल पंचायत भवन - वही बरूड माल केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत बरूड, रेवापुर, भराडी, बडखालिया, मौजबाडी, मोगल रैयत, डोटखेडा और कसरावद ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
सिंगाजी पुर्नवास माल पंचायत भवन - सिंगाजी पुर्नवास केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत माण्डला, सोमगॉंव, कौडिखेडा, सिंगाजी, छाल्पीखुर्द, मोहन्या, षिवरिया, और दिनकरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
हरसूद जनपद पंचायत भवन - हरसूद केन्द्र में नियुक्त एआरओ जनपद पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत चरखेडा, देवल्दी, प्रतापपुरा, सात्री, सडियापानी पु.आ., सडियापानी सरकार, सेल्दा, और उण्डेल ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
खालवा विकासखण्ड के इन 8 केन्द्रों पर एआरओ प्राप्त करेंगे नाम निर्देषन पत्र -  इसी प्रकार कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देषों पर खालवा विकासखण्ड में जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त 8 अन्य केन्द्रों पर भी एआरओ संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए आरओ खालवा ने बताया कि - 
खालवा पंचायत भवन - खालवा केन्द्र में नियुक्त एआरओ पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत खालवा, लखोरा, नामापुर, दोगलिया, जूनापानी, मोहन्याखेडा, मल्हारगढ़, कालाआमखुर्द, कालाआमकलां और जामधड़ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
खारकलॉं पंचायत भवन - खारकला केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत खारकला, राजपुरा बखार, जमान्याकला, जामन्याखुर्द, देवलीकला, देवलीखुर्द, बोरखेड़ा, सरमेष्वर, सुकवी, मलगांव, सिरपुर, कुंदईमाल, भडंग्ग्या, और मोहन्याभास ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
संुदरदेव पंचायत भवन - सुंदरदेव केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत संुदरदेव, गोगईपुर, धामा, गुलाईमाल, चाकरा, झिरपा, दिदम्दा, आवल्यानागोतार, सेंधववाल, रायपुर, झारीखेड़ा, ढाकना और नागोतार ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे। 
सांवलीखेडा पंचायत भवन - सांवलीखेडा केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत सांवलीखेडा, कोठारैयत, ढकोची, कोटवारीयामाल, करवानी, कुम्हारखेडा, आडाखेडा, गारबैडी, मोजवाडी और उदियापुर रैयत ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे।
आषापुर पंचायत भवन - आषापुर केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत आषापुर, मातापुर, मेंढापानी, खोकरीया, जामानी आषापुर, जोगीबेडा, रजूर, भंगावा, खेडी, मदनी, साल्याखेडा, मीरपुर, फेफरीसरकार और चैनपुर सरकार ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे।
पटाजन पंचायत भवन - पटाजन केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत पटाजन, पटाल्दा, लंगोटी, डाभिया, खोरदा, जामन्यासरसरी, टिगरीया, खमलाय, धावडी, रन्हाई, पाडल्यामाल और टिमरनी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे।
रोषनी पंचायत भवन - रोषनी केन्द्र में नियुक्त एआरओ ग्राम पंचायत भवन में नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करेंगे। जिसमें वह ग्राम पंचायत रोषनी, अंबाडा, मुहालखारी, आवल्यारोषनी, बाराकुण्ड, भोजूढाना, सेमल्या, गोलखेडा,सेमल्या, गोलखेडा, लखनपुरबंदी, झिंझरी, बागडा, मेहलू और खातेंगांव ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देषन पत्र लेंगे।
क्रमांक/78/2014/1913/वर्मा   

No comments:

Post a Comment