विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण व कोविड-टेस्ट शिविर सम्पन्न
खंडवा 5 जून, 2021 - जिला न्यायालय, खण्डवा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के संयुक्त तत्वाधान में 5 जून को ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर, खण्डवा में शिविर एवं कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते न्यायाधीशगण व न्यायालीन अधिकारी व कर्मचारीगण को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला चिकित्सालय खण्डवा केे समन्वय व सहयोग से जॉच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश श्री रविन्द्र सिहं कुशवाह, विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी.आर्य, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति किरण सिहं, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार चौधरी, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री सूरज सिहं राठौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मधुलिका मूले, श्रीमति नमिता द्विवेदी, श्रीमति सपना पटवा, श्री राहुल सोनी, श्री विपेन्द्र सिहं यादव, श्री सुश्री सौम्या साहू, सुश्री आयुषी गुप्ता, जिला नाजिर श्री मनोज कुलकर्णी, अध्यक्ष श्री अल्केश गुप्ता, श्री संजय बिंद,सहित कई गणमान्य लोग व न्यायालीन कर्मचारीवृंद्ध उपस्थित थें।
इस अवसर पर जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी द्वारा जिला न्यायालय परिसर में पीपल के पौधे का वृक्षारोपण करते हुए सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि चलिए इस धरती को रहने योग्य बनाये हम सभी मिलकर वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाये। साथ ही उनकेे द्वारा कहा गया कि वृक्ष से वायु प्राप्त होती है तथा वायु से ही हमें आयु प्राप्त होती हैं। वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चलते देखा गया किस तरह कोरोना वायरस के कारण पीडि़त व्यक्ति को ऑक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ा। पर्यावरण की स्वस्थता व उसकी स्वच्छता व संरक्षणता हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। उनके द्वारा कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का एक उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के महत्व व पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी हैं। आज के समय में देखा जा रहा है कि व्यक्ति निजी स्वार्थ व अज्ञानता के चलते कई तरह से पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है ।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश श्री रविन्द्र सिहं कुशवाह, व विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राहुल सोनी द्वारा भी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर जिला न्यायालय खण्डवा में पदस्थ न्यायाधीशगण, अधिकारीगण व कर्मचारीवृद्ध का कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से सुरक्षा व बचाव हेतु जिला चिकित्सालय, खण्डवा के सहयोग व समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा ए.डी.आर. सेन्टर, जिला न्यायालय परिसर, खण्डवा में कोविड-टेस्ट करवाने हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायालय खण्डवा में पदस्थ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी.बौरासी सहित अन्य न्यायाधीशगण, अधिकारीगण व न्यायालीन कर्मचारीवृद्ध द्वारा कोविड टेस्ट करवाया गया। इस अवसर श्री एल.डी. बौरासी द्वारा न्यायाधीश व कर्मचारीवृद्ध को कोरोना माहमारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर, मॉस्क आदि के महत्व को बताते हुए उचित सावधानी बरतने के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन में जिला न्यायालय खण्डवा के नाजिर श्री मनोज कुलकर्णी व श्री अक्षय गुप्ता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के श्री संजय बिदं द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment