AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 18 June 2021

छाया के नवजात बच्चे को मिला जीवनदान

 सफलता की कहानी
छाया के नवजात बच्चे को मिला जीवनदान


खण्डवा 18 जून, 2021 - छाया पति संदीप मंूदी विकासखंड पुनासा जिला खंडवा की निवासी है। छाया का समय पूर्व प्रसव पीड़ा होने के कारण उनके परिजन ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मंूदी में भर्ती करवाया। छाया पति संदीप को समय से पहले ही प्रसव होने व बच्चे का कम बजन के कारण साथ ही बच्चे को सॉंस लेने में परेषानी होने के कारण मूंदी से उन्हे 108 वाहन से जिला अस्पताल में 12 मई को रेफर किया गया। जिला अस्पताल में षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. कृष्णा वास्केल द्वारा बच्चे का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें तुरंत नवजात षिषु गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया उस दौरान षिषु का वजन 1 किलो 100 ग्राम होने के कारण उसका नियमित परिक्षण किया जा रहा था, इसी दौरान षिषु को गंभीर संक्रमण होने के कारण निरन्तर 24 घन्टे 8 दिन तक निगरानी में रखा धीरे-धीरे षिषु के स्वास्थ्य में सुधार आने लगा उसी दौरान उन्हे पीलिया भी हो गया था, स्टॉफ व चिकित्सकों के द्वारा उपचार के उपरांत उन्हें लगभग एक माह से अधिक उपचाररत होने के पष्चात् स्वस्थ होने पर 16 जून 2021 को डिस्चार्ज किया गया । छाया ने बताया कि यहा के चिकित्स्क डॉ. कृष्णा वास्केल और उनकी टीम के द्वारा बहुत अच्छा उपचार किया गया साथ ही उनका व्यवहार भी बहुत अच्छा है। हमें किसी प्रकार की कोई परेषानी नही हुई और पूरा इलाज निःषुल्क हुआ है। नवजात षिषु गहन चिकित्सा ईकाई मेरे बच्चे के लिये वरदान साबित हुई है।


No comments:

Post a Comment