AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 8 June 2021

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान जारी

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान जारी

खण्डवा 8 जून, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री आर.पी.किरार के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को खण्डवा जिले के वृत्त अ में पंधाना तहसील में ग्राम पांचबेडी तथा मोरधड, वृत्त ब में ग्राम कोटाघाट भाम नदी किनारे एवं वृत्त नया हरसूद में ग्राम सेमरूद, नादिया खेडा एवं गम्भीर में उपलम्भन कार्य किया जाकर मदिरा संग्रहण एवं निर्माण के 20 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। निरीक्षण के दौरान 101 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 2800 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,67,000 रूपये के लगभग है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री दीपक कुमार रोकडे, श्री अंकित सोलंकी तथा सुश्री हेमलता मुवेल द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ के साथ सम्पन्न की गई। इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment