AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 June 2021

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

 कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश 


खण्डवा 7 जून, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की अधिक शिकायतें है वे आगामी 8 दिन में निराकरण कर लें। साथ ही उन्होंने कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, नगर निगम आयुक्त, नगर पंचायत सीएमओ को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के क्रम में नगर निगम और नगर पंचायत क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कार्य योजना बनाकर टीकाकरण किया जाये। जिसमें नगर निगम खण्डवा, नगर पंचायत पंधाना, नगर पंचायत हरसूद, नगर पंचायत मूंदी और पुनासा में शत प्रतिशत टीकाकरण हो। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ जनपद 5 से 6 ग्राम पंचायत प्राथमिकता क्रम में निर्धारित कर वहां भी शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विभाग और जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर किया जाये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े व श्री राजेश जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अपने अपने विभागों के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के योग्य सदस्यों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, यह जानकारी सुनिश्चित कर अपडेट रखें। साथ ही मण्डी एवं नगर निगम अधिकारी यह देखें कि शहर में कौन कौन ठेले वाले है उनका टीकाकरण हुआ है कि नहीं, अगर नही हुआ है तो उनके टीकाकरण की कार्यवाही करें। मोहल्ला मुंशी को नगर पालिक निगम निर्देशित करें कि वह अपने वार्ड में घर घर जाकर टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में जनपद सीईओ, नगर निगम आयुक्त व नगर पंचायत सीएमओ को निर्देश दिए कि आगामी 10 जून से 15 दिवस तक सर्वे किया जायें, जिसमें विगत 3-4 माह में परिवार मृत्यु व अन्य कोई समस्या हो तो उसकी पात्रता अनुसार हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जायें। इसके लिए एसडीएम अपने अपने अनुभाग में मॉनिटरिंग करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें, इसके लिए मैदानी कार्यकर्ताओं को कियोस्क सेंटर या नजदीकी लोक सेवा केन्द्र पर जाकर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जायें। 

No comments:

Post a Comment