नगर विकास के संबंध में बैठक सम्पन्न
खण्डवा 7 जून, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा सोमवार को नगर के विकास के संबंध में नगर के प्रतिनिधि संगठन, व्यापारी वर्ग एवं अन्य कोलोनाइजरों से कॉलोनियों के विकास के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। साथ ही खण्डवा इंदौर रोड का सुधार हेतु सुझाव दिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि नगर निगम परिषद, नगर पालिका निगम प्लाट बनाऐंगे एवं डेवलोपमेंट कर प्लाट दिए जायेंगे। इसी तरह किशारे कुमार के घर के जीर्णोद्धार के संबंध में उनके परिजनों से चर्चा कर ट्रस्ट का गठन कराया जा सकता है। चर्चा में यह भी बताया गया कि सब्जी मण्डी, बुधवारा बाजार, मटन मार्केट को भी रेनोवेट कर व्यवस्थित किया जा सकता है। खण्डवा को भी विकासप्राधिकरण बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य सुझाव भी नगर विकास के संबंध में दिए जा सकते है। वैध कॉलोनी वाले परेशान होते है जबकि अवैध कालोनियां बनती जा रही है। वैध कॉलोनाइजर को भी सभी विभाग सहयोग करें। सभी व्यापारियों एवं बिल्डर के समस्याओं के निराकरण हेतु माह में एक दिन निर्धारित किया जायें ताकि शासन से समन्वय बनाकर नगर के विकास से संबंधित समस्याओं का निराकरण हो सके। इसका समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा तथा सुझाव के लिए बैठक आयोजित करें। नगर के विकास के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए जायेंगे। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े व श्री राजेश जैन सहित किशोर प्रेरणा मंच के सदस्य एवं व्यापारिक संगठनों के सदस्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment