AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 4 June 2021

आवासीय पट्टाधारक अपनी जानकारी हरसूद तहसील कार्यालय में दें

 आवासीय पट्टाधारक अपनी जानकारी हरसूद तहसील कार्यालय में दें 

खण्डवा 4 जून, 2021 - नगर परिषद छनेरा/नया हरसूद में भूमि का सर्वेक्षण कार्य ड्रोन कैमरे के माध्यम से 4 जून से राजस्व विभाग द्वारा अधिकार अभिलेख निर्माण हेतु कराया जा रहा है। तहसीलदार हरसूद ने बताया कि इंदिरा सागर परियोजना के डूब प्रभावित व्यक्तियों को पुनर्वास स्थल पर न.पा.वि.वि. द्वारा विस्थापित व्यक्तियों को आवासीय भूखण्ड पट्टे पर प्रदाय किये गये थे, उनको शासन के इस आदेश से आवासीय पट्टा धारियों को भूमिस्वामी अधिकार प्रदाय किये गये है। नगर परिषद छनेरा/नया हरसूद के वार्ड क्रमांक 1 से 7 एवं वार्ड नंबर 15 के आवासीय पट्टाधारकों से तहसीलदार ने अपील की है कि वे सूचना जारी दिनांक से 7 दिवस में निम्नांकित जानकारी तहसील कार्यालय हरसूद में प्रस्तुत करें, ताकि अधिकार अभिलेख निर्माण का कार्य सुगमता से हो सकें। तहसीलदार ने बताया कि पट्टाधारक आवेदन जमा करते समय आंवटित पट्टा धारक का नाम, पट्टा धारक का वर्तमान पता, मोबाइल नम्बर, पट्टे का विवरण, से.नं., प्लॉट नम्बर, रकबा, आधार क्रमांक, समग्र आईडी, यदि आवंटित पट्टा धारक फौत हो तो उसके वैध वारिसों की जानकारी (वैध वारसान सहित), वैध वारिस के आधार नम्बर व वैध वारिस की समग्र आईडी की जानकारी देना होगी।

No comments:

Post a Comment