21 जून से चलाया जायेगा महा टीकाकरण अभियान
शहरी युवा भी टीकाकरण केन्द्र पर ही पंजियन कराकर करवा सकेंगे टीकाकरणखण्डवा 18 जून, 2021 - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से 30 जून तक कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अभियान के अंतर्गन 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों को कोरोना के टीका निःषुल्क लगाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिये जनप्रतिनिधि, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवीयों और मिडीया के सहयोग से आमजन को इससे जोड़ा जायेगा। डॉ. तंतवार ने बताया कि अभियान अवधि में शहरी क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष आयु समुह के नागरिकों को भी ऑनसाईट रजिस्ट्रषन कर टीकाकरण कराया जायेगा। नागरिकों मोबाईल नंबर के साथ अपना फोटो युक्त परिचय पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आई.डी., पेन कार्ड, ड्राईव्हिंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेषन पासबुक अथवा एन पी आर स्मार्ट कार्ड प्रस्तुत कर अपना टीकाकरण करवा सकेंगे। डॉ. तंतवार ने बताया कि अभियान अवधि में आमजन को प्रेरित करने के लिये प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर प्रेरक की सहायता ली जावेगी जो लोगों को टीकाकरण के लिये प्ररित करने के साथ ही भ्रंातियों को दुर करने में भी सहयोग करेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिला प्रषासन के सहयोग एवं मार्गदर्षन में चलाये जाने वाले महाटीकाकरण अभियान के लाभ लेते हुए नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर अपना और अपने परिजनों का कोविड वैक्सिनेषन अवष्य करवायें। प्रषासन के सहयोग एवं मार्गदर्षन में चलाये जाने वाले महाटीकाकरण अभियान के लाभ लेते हुए नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर अपना और अपने परिजनों का कोविड वैक्सिनेषन अवष्य करवायें।
No comments:
Post a Comment