19 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 200 पल्स आक्सिमीटर पैरामल स्वास्थ्य सीईओ द्वारा भेंट
खण्डवा 3 जून, 2021 - नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत पैरामिल स्वास्थ्य जिला खण्डवा के द्वारा गुरूवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्रीमती नंदा भलावे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत , डीपीएम डॉ. षिवराज सिंह चौहान, डॉ. योगेष शर्मा को पैरामल स्वास्थ्य के द्वारा प्रदाय की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर के लिये 10 लीटर के चार और पांच लीटर के 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 200 पल्स आक्सिमीटर तथा 400 फेस षिल्ड पैरामल स्वास्थ्य जिला प्रबंधक मोहन मालवीया द्वारा प्रदाय की गई। इस दौरान पैरामल स्वास्थ्य की पूरी टीम मौजूद थीं।
No comments:
Post a Comment