AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 8 June 2021

10 जून को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में होगा लोगों का टीकाकरण

 10 जून को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में होगा लोगों का टीकाकरण

खण्डवा 8 जून, 2021 -  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं एवं 45 वर्ष से अधिक लोगों का 10 जून को जिला अस्पताल के बी ब्लॉक में 5 केन्द्रों पर और इंजल प्लानेट स्कूल, सरस्वति शिशु मंदिर वैकुण्ड नगर के कुल 3 केन्द्रों पर, अग्रवाल धर्मशाला में 2 केन्द्रों पर, गणेश गौशाला, नगर निगम परिसर, रश्मि परिसर में टीकाकरण होगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम जावर, पंधाना, कुमठी, मूंदी, मांधाता, बोरगांव, हरसूद, अहमदपुर खैगांव, किल्लौद, सोमगांव, गड़बड़ी माल, लछौरा माल के अलावा खालवा क्षेत्र में भी टीकाकरण होगा। 

No comments:

Post a Comment