10 जून को 18 वर्ष से अधिक आयु केे युवाओं का ऑनसाइड पंजीयन कर 5 केन्द्रों पर लगेंगे टीके
खण्डवा 9 जून, 2021 - जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 10 जून को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खंडवा शहर के युवाओं का ऑनसाइड पंजीयन कर टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए 5 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये, जिसमें रश्मि परिसर, अग्रवाल धर्मशाला, सरस्वती शिशु मंदिर वैकुण्ठ नगर, माणिक वाचनालय और नगर निगम खंडवा शामिल है। इन केन्द्रों पर खंडवा शहर के उचित मुल्य दुकान के विक्रेता, सिलेन्डर सप्लाई करने वाले, पैट्राल पंप स्टॉफ, घर के काम वाली महिलाये, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथ ठेला वाले, दूध वाले, वाहन चाहक, साइड मजदूर, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट मंे कार्यरत स्टॉफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स, सुरक्षागार्ड, हैयर सेलून वर्कर इत्यादि का कोविड - 19 टीकाकरण प्राथमिकता से किया जायेगा। इसके लिए नागरिक अपना आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment