AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 15 September 2020

उत्कृष्ट विद्यालय में पालक शिक्षक संघ व एसएमडीसी की बैठक सम्पन्न

 उत्कृष्ट विद्यालय में पालक शिक्षक संघ व एसएमडीसी की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 15 सितम्बर, 2020 - श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में मंगलवार को पालक शिक्षक संघ व एसएमडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाईन अनुसार आगामी 21 सितम्बर से स्कूलों को विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु खोलने पर चर्चा की गई। श्री रा.ना. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा के प्राचार्य श्री आर.के.सेन ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी पालकों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुये अपने पाल्य को मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु स्कूलों में भेजने हेतु सहमति प्रदान की है। संस्था प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि बैठक में एक कक्षा के एक वर्ग के आधे बच्चों को एक दिन व आधे बच्चों को अगले दिन मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु स्कूल भेजने में पालकों द्वारा सहमति प्रदान की गई है। बैठक में सभी पालकों द्वारा अपने बच्चों को मास्क पहनकर ही शाला में आने, अपनी पानी की बोतल साथ में लाने, अपनी कक्षा में निर्धारित स्थान पर बैठकर अध्ययन करने, सर्दी जुकाम होने पर संस्था मे न आने व शाला परिसर मे सोशल डिस्टेन्सिंग आदि का पालन करने हेतु अपने पालकों को समझाने व पालन कराने संबंधी घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमति प्रदान की। श्री सेन ने बताया कि शुरुआत में शिक्षक  3 घंटे शाला मे मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे, तत्पश्चात शेष समय में ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे, ताकि विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सके। श्री सेन ने बताया कि संस्था मे मार्गदर्शन कक्षाओं, ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित Digilep आदि कक्षाएं पूर्वानुसार यथावत चालू रहेगी।

No comments:

Post a Comment