AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 November 2019

स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कर सहायता वितरित करें

स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कर सहायता वितरित करें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 7 नवम्बर, 2019 - विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत किए जायें तथा संबंधित हितग्राही को सहायता राशि का समय पर वितरण किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा बैंको को निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्रकरण तैयार कर भेजे जाये, ताकि बैंकर्स को बेहतर प्रकरण चयन में आसानी हो। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंद व्यक्ति को मिलना चाहिए, जिसका पहले से व्यवसाय संचालित हो उसे उसी व्यवसाय के लिए लाभान्वित न किया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी सहित अन्त्यावसायी, ग्रामीण आजीविका परियोजना, शहरी आजीविका परियोजना, हथकरघा, ग्रामोद्योग, आदिवासी वित्त विकास निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र द्वारा बैंकों को 36 प्रकरण भेजे गए है, जिसमें से 5 स्वीकृत होकर 2 प्रकरणों में सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। इसी तरह अन्त्यवसायी समिति द्वारा बैंकों को 3 प्रकरण भेजे गए है, जिसमें से 1 स्वीकृत होकर 1 प्रकरणों में सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र द्वारा बैंकों को 851 प्रकरण भेजे गए है, जिसमें से 232 स्वीकृत होकर 125 प्रकरणों में सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। इसी तरह अन्त्यवसायी समिति द्वारा बैंकों को 141 प्रकरण भेजे गए है, जिसमें से 37 स्वीकृत होकर 19 प्रकरणों में सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बैंकों को 90 प्रकरण भेजे गए है, जिसमें से 30 स्वीकृत होकर 15 प्रकरणों में सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र द्वारा बैंकों को 30 प्रकरण भेजे गए है, जिसमें से 7 स्वीकृत होकर 5 प्रकरणों में सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बैंकों को 3 प्रकरण भेजे गए है, जिसमें से 3 स्वीकृत होकर 3 प्रकरणों में सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। 

No comments:

Post a Comment