श्रम विभाग ने बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत किया निरीक्षण
खण्डवा 20 नवम्बर, 2019 - बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत खण्डवा शहर के प्रमुख स्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई है। श्रम पदाधिकारी श्री ए.एस. अलावा ने बताया कि माता चौक, विठ्ठल नगर, जसवाड़ी रोड, चीराखदान एवं रामनगर क्षेत्र में गठित दल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रमिक प्रतिबंधित संबंधी सूचना संस्थानों में चस्पा किये गये। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई बाल श्रमिक नियोजित नही पाया गया। कार्यवाही में श्रम निरीक्षण श्री अमित कुमार डोडवे, नवीन कुमार गढ़ेकर, खुशबू मण्डलोई, बी.आर.सी. खण्डवा, डॉ. विनय शंकर सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य अनिता शाह, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुनिता शर्मा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment