जनमित्र शिविर में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
खण्डवा 7 नवम्बर, 2019 - ग्रामीणों की जनसमस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिले की सभी तहसीलों के ग्रामों में ‘‘जनमित्र शिविर‘‘ आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को खण्डवा अनुविभाग के ग्राम सिरपुर में जनमित्र शिविर आयोजित किया गया। सिरपुर के इस शिविर में आसपास की ग्राम पंचायतों बोरगांवखुर्द, पांजरिया, कोरगला, बडगावंगुर्जर, टिगरिया, तिरंदाजपुर, जसवाडी, बैडियाव व रोशनाई पंचायतों के ग्रामीणों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याएं कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताई। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, एसडीएम श्री संजीव केशव पाण्डेय के अलावा राजस्व, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामाजिक न्याय, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत खण्डवा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनमित्र शिविर में ग्रामीणों ने सिरपुर के कुंआ चौक से विद्युत ग्रिड तक सड़क निर्माण व नाली निर्माण कराने की मांग कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से की, जिस पर उन्होंने पंचायत सचिव व सरपंच को पंच परमेश्वर योजना के तहत उपलब्ध राशि से ग्रामीणों की सुविधा के लिए सड़क व नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव की बंद नल जल योजना को चालू कराने का भी अनुरोध कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से किया, जिस पर उन्होंने नल जल योजना की खराब मोटर के स्थान पर नई मोटर डलवाने के निर्देश दिए। स्थानीय महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हेतु सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदकों की पात्रता के आधार पर आवास निर्माण हेतु मदद दिलाने के निर्देश दिए। सिरपुर की कुछ महिलाओं ने घर में विद्युत कनेक्शन न होने की समस्या कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताई, जिस पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अगले एक-दो दिन में महिलाओं को इन्दिरा गृह ज्योति योजना के तहत कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए।
जनमित्र शिविर में सिरपुर व आसपास के गांवों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताया कि माह अक्टूबर का मानदेय दीपावली से पूर्व भुगतान होने के आदेश के बावजूद अभी तक नही मिला है, जिस पर उन्होंने प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यथाशीघ्र मानदेय भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आंगनवाड़ी केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा कार्यकर्ताओं को आंगनवाड़ी केन्द्र स्वच्छ व आकर्षक बनाने के लिए कहा, ताकि बच्चें केन्द्र आने के लिए आकर्षित हो। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सिरपुर व आसपास के गांवों की आंगनवाडि़यों में बड़े-बड़े खिलौने उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम श्री पाण्डेय को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बोरगांव निवासी स्तन कैंसर से गंभीर रूप से पीडि़त सलमा को रेडक्रास से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी एसडीएम खण्डवा को निर्देश दिए। सिरपुर निवासी सदीरन बी ने अपनी पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद किसी तरह की आर्थिक मदद न मिलने की शिकायत कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से की, जिस पर उन्होंने एसडीएम श्री पाण्डेय को संबल योजना के तहत पीडि़त महिला को आर्थिक मदद स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment