AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 19 November 2019

शिक्षण संस्थाओं व ग्राम में निरोगी काया अभियान की दी जा रही जानकारी

शिक्षण संस्थाओं व ग्राम में निरोगी काया अभियान की दी जा रही जानकारी 

खण्डवा 19 नवम्बर, 2019 -  म.प्र. शासन द्वारा आम व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्धेश्य से जिले में विगत 20 सितम्बर से 20 नवम्बर 2019 तक रोगी काया अभियान के तहत् सघन असंचारी रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के अंतर्गत शालाओं में खेलकूद और व्यायाम-योगा के माध्यम से स्वस्थ कैसे रहे इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि मंगलवार को हायर सेकेंडरी स्कूल आनन्द नगर में छात्राओं को हाथ धुलाकर साफ-सफाई रखने एवं आयरल गोली एवं खेलकूद की जानकारी दी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की शा. मा. शाला देवला माफी, ग्राम चमाटी, खैगावड़ा, बामझर, डाबी, सिर्रा, बरूड़, प्रा.शाला गांधवा, मा. शाला भगवानपुरा एवं ग्राम सांवखेड़ा में योगा, पीटी, खेलकूद करवाया जाकर स्वच्छता आदि निरोगी काया अभियान के तहत् जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ग्राम मोहल्ले में परिवारजनो, समुदाय को प्रेरित करे ताकि वे अपने स्वास्थ्य, भोजन और खानपान का ध्यान रखते हुए अपनी दिनचर्या के कार्य करें। साथ ही पान खुटका, धूम्रपान, नशीले पदार्थ का सेवन न करने की समझाईश देवें।

No comments:

Post a Comment