AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 6 November 2019

मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

खण्डवा 6 नवम्बर, 2019 - श्रमायुक्त मध्यप्रदेष द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने खण्डवा जिले के लिए उच्च कुषल, कुषल, अकुषल व अर्द्धकुषल श्रमिकों के लिए नई दरें घोषित की है। ये दरें विभिन्न कार्यालयांे में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2020 की अवधि के लिए घोषित की गई है। मजदूरी की दरें मासिक एवं दैनिक आधार पर पुनरीक्षित की गई हैं। जारी आदेश अनुसार 1 अक्टूबर से आगामी 31 मार्च तक के लिये अकुशल श्रमिकों को 265 रू. प्रतिदिन या 7950 रूपये प्रति माह दर से भुगतान किया जायेगा। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 8807 रूपये प्रतिमाह अथवा 294 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। इसी तरह कुशल श्रमिकों को प्रति माह 10185 रूपये प्रतिमाह अथवा 340 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। जबकि उच्च कुशल श्रमिकों को प्रति माह 11485 रूपये प्रतिमाह अथवा 383 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment