खुशियों की दास्तां
‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ की मदद से संजय बना आत्मनिर्भर
खण्डवा 20 नवम्बर, 2019 - जिले के ग्राम खालवा निवासी श्री संजय राठौर ने अपनी पढ़ाई पूरी की, तो उसे नौकरी की चिंता सताने लगी। कुछ दिन नौकरी के लिए प्रयास किया, लेकिन मनमाफिक नौकरी न मिलने से संजय ने स्वयं का रोजगार करने की ठानी। लेकिन घर में इतनी पूंजी नही थी कि वह दुकान खोल सके। इसलिए संजय ने जिला उद्योग केन्द्र जाकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में पूछताछ की, तो वहां उसे इन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला।
संजय ने इलेक्ट्रानिक आयटम बेचने का अपने मनपसंद व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण लेने हेतु आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में संजय का 4 लाख रू. का ऋण प्रकरण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग विभाग से स्वीकृत हो गया। कुछ ही दिनों बाद बैंक ऑफ इंडिया खालवा शाखा से 4 लाख रू. का ऋण मिल गया और संजय ने टी.वी., फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक आयटम बेचने की दुकान शुरू कर दी। अब धीरे धीरे संजय का व्यवसाय चल निकला और हर माह वह 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमाने लगा है, जिससे अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ वह मजे से अपना जीवन यापन कर रहा है। संजय ने बताया कि हर माह 8490 रू. की बैंक की किश्त भी वह नियमित रूप से भर रहा है।
No comments:
Post a Comment