AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 November 2019

अधिकारी अपना सूचना तंत्र सक्रिय रखें और गतिविधियों पर नजर रखें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

अधिकारी अपना सूचना तंत्र सक्रिय रखें और गतिविधियों पर नजर रखें
- कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

खण्डवा 5 नवम्बर, 2019 - राजस्व व पुलिस अधिकारी अपना सूचना तंत्र सक्रिय रखें तथा सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखंे। सोशल मीडिया पर विवादास्पद व साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व व पुलिस अधिकारियों की बैठक में कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, एसडीएम श्री संजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव व श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व पटवारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि आगामी दिनों में पुलिस व राजस्व के अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त रहेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्र में ज्वलनशील व विस्फोटक सामग्री तथा एसिड भण्डारण की समय समय पर जांच करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि धारा 144 के तहत सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट भेजने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही धरना, जुलूस व रैली आयोजन की अनुमति लेने एवं होटल, धर्मशालाओं व सरायों में ठहरने वाले मुसाफिरों के बारे में जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने के संबंध में भी धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए है। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि होटल, धर्मशालाओं व सरायों में ठहरने वाले मुसाफिरों के बारे में जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कोई भी संदेहास्पद गतिविधि देखने में आए तो उसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों की तरह हेलमेट पहनने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सोशल मीडिया पर वर्तमान में बारीकी से नजर रखी जायेगी। कोई भी विवादास्पद पोस्ट देखने में आए तो तुरंत पुलिस अधीक्षक के नम्बर पर फारवर्ड करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना, दुर्घटना की स्थिति में अपने मोबाइल से वीडियोग्राफी तुरंत करें। 
एसडीएम श्री पाण्डेय ने बैठक में बताया कि शहर में 40 से अधिक प्रमुख स्थानों पर दो-दो पटवारी तैनात किए जायेंगे, जो रात दिन अपने क्षेत्र में होने वाली हर छोटी बड़ी घटना पर नजर रखेंगे तथा फीडबैक वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। उन्होंने इस दौरान ड्यूटी में लगे सभी पटवारियों को उनके क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशालाओं की नियमित जांच करने के लिए भी कहा। 

No comments:

Post a Comment